आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 34 गेंदों पर खेली गई 70 रन की जबरजस्त नाबाद पारी खेल कर सभी आलोचकों को जवाब दे दिया. और बेंगलुरु से मिले 206 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया.
इस शानदार पारी के बाद कैप्टन कूल ने कहा ‘जब आप बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो जरूरी है कि दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज की भी मदद करें. उन्हें बताएं कि गेंदबाज आपकी बल्लेबाजी शैली के खिलाफ कौन सी रणनीति अपना सकता है. एक फिनिशर का काम मैच को फिनिश करने के साथ-साथ अपने साथी बल्लेबाज से मैदान पर रन बनाने को लेकर बात करना भी है. मैदान पर ये चीजें बहुत मायने रखती हैं.’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा, ‘डिविलियर्स की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. इसके बाद हमने भी शुरुआत में कुछ अच्छे बल्लेबाजों के विकेट गंवाए. लेकिन, मैदान छोटा था. गेंद बल्ले पर आ रही थी और बाद में कुछ ओस भी पड़ रही थी. कुल मिलाकर सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features