शनिवार को चीन दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (29 अप्रैल) सुबह 11 बजे 43वीं बार देश की जनता से रेडियो पर ‘मन की बात’ करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मन की बात के इस संस्करण में पीएम मोदी देश में मासूम बच्चों के साथ हो रहे यौन अपराधों सहित कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
ट्विटर पर पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी
चीन दौरे से स्वदेश लौटने बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज होने वाले मन की बात कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कल 11 बजे आप सब मुझे सुन सकते हैं मन की बात कार्यक्रम में.’
पहले भी कार्यक्रम में कर चुके हैं नारी शक्ति को सलाम
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जब-जब रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हैं, तब-तब नारी शक्ति का जिक्र जरूर होता है. मन की बात के 40वें संस्करण को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कल्पना चावला और भारत की उन तमाम नारी शक्ति को सलाम किया था, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया.
महीने के आखिरी रविवार को होता है कार्यक्रम
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने जिस दिन से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला है, तभी से हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो से देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि टीवी आज भी हर ग्रामीण के घर में मौजूद नहीं है, लेकिन रेडियो देश का हर शख्स सुनता है, इसलिए रेडियो के जरिए संवाद करने से ना सिर्फ लोग उन्हें सुन पाएंगे बल्कि अपने सुझाव भी आसानी से दे पाएंगे.