सर्दियों में लाखों रोगों की एक दवा है मूली। जी हां जैसे ही आप इसके फायदे सुनेंगे एक भी दिन इसे अपनी डाइट से मिस नहीं करना चाहेंगे। मूली में मौजूद एंथोस्यानिंस की वजह से ये हमें कई बीमारियों से दूर रखती है। मूली का नियमित सेवन करने से हार्ट अटैक की बीमारी का खतरा भी काफी कम होता है।
सर्दियों में मूली खाने से ज्यादा फायदा होता है। इसे खाने से जीभ का स्वाद बेहतर होने के साथ चेहरे पर भी निखार आता है। इतना ही नहीं सलाद के रूप में मूली और गाजर का सेवन करने से वजन जल्दी घटता है।