तेहरान: ईरान के पश्चिमी कोगिलुये और बोयर.अहमद प्रांत में बुधवार को आए भूकम्प में 105 लोग घायल हो गये। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 5.2 थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकम्प का केंद्र 30.834 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 51.559 डिग्री पूर्वी देशांतर में आठ किलोमीटर की गहाई में दर्ज किया गया।

भूकम्प के झटकों के बाद लोग डरकर सड़कों पर निकल आये। सड़कों पर गश्ती कर रहे दमकलकर्मी लोगों से घरों के भीतर जाने से बचने की हिदायत देते नजर आये। अभी तक किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई है लेकिन रिहायशी क्षेत्रों में आंशिक क्षति पहुंची है।
डेना और सिसाक्त क्षेत्रों में संचार और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बोयर.अहमद काउंटी के गवर्नर शाहरोख केनारी का कहना है कि पानी की प्रमुख पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से माडवन शहर में पीने के पानी की सप्लाई बाधित हुई है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features