रविवार सुबह देहरादून में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में कई यात्री जख्मी हो गए।
बताया जा रह है कि बस में तकरीबन आठ लोग सवार थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक दूसरी तरफ से आ रही बस में जा भिड़ा।
इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। बस में सवार करीब आठ लोग जख्मी हो गए जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई है। घायलों को पुलिस ने हिमालयन जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है। पूरी जांच के बाद ही सारी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।