कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भी राज्य में प्रचार करेंगे. राहुल यहां चिक्की बल्लारपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल की टुमकुर में भी एक जनसभा है. जनसभाओं के अलावा राहुल गांधी मंगलवार शाम को ही आर्कबिशप से मुलाकात करेंगे.
मंगलवार को राहुल का कार्यक्रम –
आम लोगों से मुलाकात – 10 AM
चिक्की बल्लारपुर – 11.30 AM
टुमकुर – 1.30 PM
टुमकुर में ही जनसभा – 4.00 PM
बंगलुरु – रात्रि विश्राम
सोमवार को किया था मोदी पर वार
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कोलार में रोड शो किया था. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान बंगलुरु देहात में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोबाइल में तीन मोड होते हैं, वर्क-स्पीकर-एयरप्लेन. लेकिन मोदी जी सिर्फ स्पीकर और एयरप्लेन मोड में काम करते हैं, पीएम मोदी कभी वर्क मोड में नहीं आते हैं.
बैलगाड़ी और साइकिल की सवारी
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बैलगाड़ी पर सवार होकर राहुल गांधी ने कोलार में अपना विरोध जताया. उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल थे. बैलगाड़ी के अलावा साइकिल मार्च निकालकर भी राहुल गांधी ने महंगाई का विरोध किया. राहुल का कहना है कि कर्नाटक के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. राहुल ने कहा कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.