ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लीमैन ने अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नया दायित्व स्वीकार कर लिया है। लीमैन अब नेशनल परफॉर्मेंस प्रोग्राम के तहत चीफ कोच ट्रॉय कूली के साथ काम करेंगे। वे अब युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे।
लीमैन अब कूली, रेयान हैरिस और क्रिस रॉजर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। सर्दियों के मौसम में वे नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वॉड (एनपीएस) के युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे। लीमैन को 2019 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने केपटाउन टेस्ट में बॉल से छेड़छाड़ विवाद के बाद पद छोड़ दिया। वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
कूली ने कहा, मेरी इस नई भूमिका को लेकर लीमैन से विस्तार से चर्चा हुई। वे अक्टूबर तक इस रोल को निभाएंगे।