अभिनेता अक्षय कुमार एक मात्रा ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जो कि बॉडी बिल्डिंग के जिम एक्सरसाइज को सही नहीं मानते हैं और बल्कि नेचुरल तरीके से वो एक्सरसाइज करते हैं. अक्षय कुमार एक बेतरीन एक्टर होने के साथ हेल्थ कॉन्ससियस पर्सन भी हैं जो कि लोगों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की सलाह देते रहते हैं. अक्षय कुमार अलग-अलग तरीके की एक्सरसाइज करने के मामले में जाने जाते हैं. इन दिनों अक्षय नए तरीके की एक्सरसाइज करते नज़र आ रहे हैं. हाल ही उन होने अपना एक फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है.
इस तस्वीर में अक्षय कुमार वेट स्विमिंग करते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार वेट स्विमिंग करते नज़र आ चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी इसके फायदे के बारे में बताया था. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अपनी पूरानी वाली एक्शन छवि में कमबैक करने वाले हैं. इसलिए उन्होंने अब आगे किसी भी बायोपिक करने से इंकार कर दिया है. फ़िलहाल अक्षय कुमार दो बायोपिक फिल्म ‘गोल्ड’ और ‘केसरी’ कर रहे हैं. इनके बाद को कोई भी इस तरह की फिल्म नहीं करेंगे.