प्लास्टिक से प्रकति को बहुत नुकसान होता है। इसलिए जितना हो सके उतना कम यूज़ करना चाहिए प्लास्टिक का। अब अगर बात करें कि हम बाहर गए है और हमने पानी की बोतल या पाउच लिए है तो क्या करें। इसी तरीकों से बचने के लिए ,एक ऐसी बोतल बनायीं गयी है जिससे पानी पियो और बोतल खा जाओ। जी हाँ,चौंकिये मत ये सच है। इस बोतल का नाम है Ooho .
बता दें कि हर साल 38 बिलियन प्लास्टिक की बोतलें पूथ्वी को प्रदूषित करती हैं। प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो कभी खत्म नहीं होता। इसके बावजूद हम प्लास्टिक का इस्तेमाल लगातार का रहे हैं। Ooho एक ऐसी चीज़ है जो प्लास्टिक की कमी को पूरा करेगा साथ ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाएगा। यह एक ऐसी बायोडिग्रेडेबल बोतल है जो समुद्री शैवाल और कैल्शियम-क्लोराइड से बना है।
ये दिखने में एक गुब्बारे की तरह है। जब भी आपको प्यास लगे तो इसमें छेद कर के पानी पी लें। फिर भूख लगे तो खा भी लें। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे बनाने की प्रेरणा प्रकृति से मिली। Ooho को लंदन की एक कंपनी Skipping Rocks Lab ने बनाया है। इस कंपनी को ये प्रोडक्ट बनाने के लिए कई अवॉर्ड भी मिल भी मिले हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features