ई- कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों से कर्मचारी शेयर विकल्प कार्यक्रम ( इसॉप्स ) की वापस खरीद 125 से 129 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर करने की पेशकश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट बेंगलुरु की इस कंपनी की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करीब 16 अरब डॉलर में करने जा रही है.
एक सूत्र ने बताया कि फ्लिपकार्ट अपने पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों को अपने इसॉप्स के एक हिस्से को बेचने का विकल्प देगी. यह खरीद 125 से 129 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर हो सकती है.
सूत्रों ने बताया कि मौजूदा कर्मचारी अपने 50 प्रतिशत शेयर विकल्प को अभी बेच सकेंगे. दूसरे और तीसरे साल उन्हें 25-25 प्रतिशत इसॉप्स बेचने की अनुमति होगी. पूर्व कर्मचारी अपने 30 प्रतिशत इसॉप्स की बिक्री कर पाएंगे.