इसमें ईडब्लूएस फ्लैट की कीमत साढ़े चार लाख रुपये रहेगी, जिसमें आवंटी को ढाई लाख रुपये की सीधे छूट दी जाएगी। उसे सिर्फ दो लाख रुपये ही जमा करने होंगे। इसका भुगतान भी आसान किश्तों पर आवंटी कर कसेगा। बोर्ड ने अवध विहार योजना में बनाए अवध शिल्प ग्राम के लिए बेहतर संचालन समिति बनाने का प्रस्ताव पास किया। समिति संचालन के लिए निजी कंपनी चुनेगी।
यहां बनेंगे पीएम आवास योजना के फ्लैट
-अवध विहार योजना सेक्टर- 7ए में जी प्लास थ्री योजना के 992 फ्लैट
– अवध विहार योजना के सेक्टर-10 बी में जी प्लास थ्री योजना के 2198 फ्लैट
– अवध विहार योजना के सेक्टर-3 में जी प्लस थ्री योजना के 960 फ्लैट