दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है और हार-जीत से उसे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि उसकी कोशिश अपने घर में सम्मान बचाने की होगी. इस मैच में जीत चेन्नई को पहले स्थान पर पहुंचा सकती है.
मैच की पूरी जानकारी
आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला शुक्रवार (18 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 52वां मैच होगा.
आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.