भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिवसीय बैठक अगले महीने एक दिन पहले 4 जून से शुरू होगी.
‘कुछ प्रशासनिक जरूरतों’ की वजह से इसकी अवधि को दो दिन से बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है. पहली बार एमपीसी की बैठक दो दिन के बजाय तीन दिन तक चलेगी.
आरबीआई ने बयान में कहा, ‘कुछ प्रशासनिक जरूरतों की वजह से 2018-19 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक 5-6 जून के बजाय 4 से 6 जून के बीच चलेगी.’ शेष मौद्रिक समीक्षा बैठकों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.