Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए थे. हालांकि ZenFone Live L1 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कस्टम ZenUI दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Asus ZenFone Live L1 की कीमत 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज के लिए IDR 1.4 मिलियन (लगभग 6,700 रुपये), वहीं 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए कीमत IDR 1.7 मिलियन (लगभग 8,150 रुपये) रखी गई है. इसकी पहली बिक्री 21 मई से की जाएगी. Asus ZenFone Live L1 के स्पेसिफिकेशन्स डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus ZenFone Live L1 (ZA550KL) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है और इसमें 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) फुल-व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB और 3GB रैम विकल्प और Adreno 308 के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि आपको बता दें इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन में 1GB रैम दिया गया था. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 16GB और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और OTG के साथ एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 140 ग्राम है.

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, जानें क्या है खास

Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए थे. हालांकि ZenFone Live L1 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कस्टम ZenUI दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए थे. हालांकि ZenFone Live L1 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कस्टम ZenUI दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.  Asus ZenFone Live L1 की कीमत 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज के लिए IDR 1.4 मिलियन (लगभग 6,700 रुपये), वहीं 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए कीमत IDR 1.7 मिलियन (लगभग 8,150 रुपये) रखी गई है. इसकी पहली बिक्री 21 मई से की जाएगी.   Asus ZenFone Live L1 के स्पेसिफिकेशन्स  डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus ZenFone Live L1 (ZA550KL) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है और इसमें 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) फुल-व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB और 3GB रैम विकल्प और Adreno 308 के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि आपको बता दें इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन में 1GB रैम दिया गया था.  कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 16GB और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और OTG के साथ एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 140 ग्राम है.

Asus ZenFone Live L1 की कीमत 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज के लिए IDR 1.4 मिलियन (लगभग 6,700 रुपये), वहीं 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए कीमत IDR 1.7 मिलियन (लगभग 8,150 रुपये) रखी गई है. इसकी पहली बिक्री 21 मई से की जाएगी.

Asus ZenFone Live L1 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus ZenFone Live L1 (ZA550KL) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है और इसमें 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) फुल-व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB और 3GB रैम विकल्प और Adreno 308 के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि आपको बता दें इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन में 1GB रैम दिया गया था.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 16GB और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और OTG के साथ एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 140 ग्राम है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com