विंध्यनगर एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के आवासीय कॉलोनी एनएच-2 मे अल सुबह करीब 3:30 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनकर नगर में सनसनी फैल गई। जहां से धमाके की आवाज आई थी, लोग वहां पहुंचे तो दो कारें जल रही थीं। सूचना मिलने के बाद डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।
घटना के बाद से कार के मालिक सामने नहीं आए हैं, इससे तरह-तरह की अफवाहें होने लगी हैं। कुछ लोगों का कहना था कि कार किसी पटवारी कि है वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह परियोजना कर्मचारी की हो सकती है। टीआई विंध्य नगर संतोष तिवारी का कहना है कि घटना की खबर लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल कार किसकी है और किन परिस्थितियों में जली इसकी जांच की जा रही है। कार में क्या रखा था इसकी भी जांच की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features