कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओ का जमावड़ा लगा जिनमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी. इसी दौरान ममता कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक जाम की परेशानी उठाती हुई पहुंची. ममता बनर्जी को विधानसभा पहुंचने के लिए कुछ दूर तक पैदल चलना पड़ा. फिर क्या था. ममता बनर्जी कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (DGP) नीलमणि राजू पर भड़क गई और उन्हें खरीखोटी सुनते हुए लताड़ने लगी. गुस्से में कुमारस्वामी व पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के पास तक पहुंच गईं और इस पर असंतोष जाहिर किया. घटना वीडियो में कैद हो गई. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर DGP पर भड़कने का वीडियो वायरल हो रहा है.
मालूम हो कि बुधवार को जेडीएस के कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे और एकजुटता दिखाई. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर DGP पर भड़कने का वीडियो वायरल हो रहा है.
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी शरद पवार, आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सीपीआई डी राजा सहित विपक्ष के सभी नेता मौजूद थे.