क्रिकेट के सुपरमैन, मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स ने अपना बल्ला टांग दिया है। ये खबर सुनकर हर क्रिकेट फैन मायूस हैं। केवल फैन ही नहीं साथी खिलाड़ी भी एबी के अचानक लिए संन्यास के इस फैसले से हैरान हैं।
हैरान होना लाजिमी भी है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके जैसे बल्लेबाज कम ही होते हैं। क्योंकि इसी बल्लेबाज ने दुनिया को ये दिखाया कि क्रिकेट 360 डिग्री कैसे खेली जाती है। रिकॉर्ड बुक के हर पन्ने में दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज का नाम दर्ज है। फिर चाहें वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 31 गेंदों पर शतक लगाने की बात हो या फिर सबसे तेज फिफ्टी। इस बल्लेबाज का नाम सुनहरा अक्षरों में ही लिखा गया है।
सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड
डीविलियर्स के नाम 31 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो है ही इसके अलावा सबसे तेज 150 रनों का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर है। साल 2015 विश्व कप में डीविलियर्स ने सिडनी के मैदान पर 64 गेंदों में 150 रन ठोककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। उन्होंने इस दौरान नाबाद 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे जिसमें 17 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
एबी डीविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। इसके बाद एबी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोज नई इबारतें गढ़ते दिए और क्रिकेट की दुनिया में उनका कद बढ़ता ही गया।
उनके रिकॉर्ड इसकी कहानी कहते हैं। एबी डीविलियर्स ने टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और T20I में 1672 रन उनके नाम दर्ज हैं।
ऐसा रहा डीविलियर्स का करियर
डीविलियर्स वनडे के साथ ही टेस्ट में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक भारत के खिलाफ 2008 में ठोका था। इसके दो साल बाद भी एबी ने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में हुए टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। उस मैच में डीविलियर्स ने 278 रन बनाए थे।
वहीं डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए 2007, 2011 और 2015 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।
चोट की वजह से एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से कुछ वक्त तक दूर रहे। मगर पिछले साल की जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए चार दिवसीय डे-नाइट टेस्ट के जरिए दो साल बाद उनकी वापसी हुई। इसके बाद डीविलियर्स ने भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेली। मगर उंगली में चोट के चलते वो वनडे सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेल पाए।
आईपीएल 2018 में भी खेले AB
संन्यास का ऐलान करने से पहले 34 साल के एबी डीविलियर्स आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तऱफ से खेले। इस सीजन में भी उन्होंने बल्ले से कमाल किया। आरसीबी के लिए डीविलियर्स ने इस सीजन में कई मैच जिताऊ पारियां खेली।
संन्यास के बाद साथी खिलाड़ियों ने भी उनकी जमकर तारीफ की। ट्वीटर पर मार्क बाउचर, वेन डर मर्व और आरपी सिंह, आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट के इस जैटेंलमेन को अलविदा कहा। किसी ने लिखा कि आपकी कमी खलेगी, क्रिकेट का सबसे बड़ा एंटरटेनर, जिसने पिछले एक दशक से लाखों लोगों का मनोरंजन किया।
क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एबी डीविलियर्स कमाल के खिलाड़ी हैं। ऐसा इसिलए क्योंकि वो क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कई और खेलों से भी जुड़े रहे हैं।
13 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अच्छे स्पोर्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के बाद एबी डीविलियर्स ने अपने देश का कई खेलों में नुमाइंदगी की है।
– वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल हॉकी टीम के लिए चुने गए।
– वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल फुटबॉल टीम में चुने गए।
– एबी डीविलियर्स के नाम स्वीमिंग के 6 स्कूल रिकॉर्ड हैं।
– डीविलियर्स देश की जूनियर रग्बी टीम में भी खेले
– वो द.अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टीम के सदस्य थे
– वो द.अफ्रीका के अंडर-19 नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रहे
– वो बेहतरीन गोल्फर भी हैं।
– इसके अलावा एबी डीविलियर्स को एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल मेडल भी मिला। वो भी स्वर्गीय नेलसन मेंडला के हाथों से।