दूबई: केरल में निपाह वायरस का संक्रमण फैलने के कारण 11 लोगों की मौत और करीब 40 पीडि़तों को आम जनता से अलग विशेष निगरानी में रखे जाने के बाद खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई ने अपने नागरिकों के लिए खास अलर्ट जारी किया है।

यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसारए वहां के नागरिकों को बिना किसी खास कारण के इस भारतीय राज्य की यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है।
अपने नागरिकों से कहाए बिना किसी आवश्यक कारण के नहीं करें भारतीय राज्य की यात्रा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वह निपाह वायरस को देश में पहुंचने के खतरे का आकलन कर रही है और इसके लिए पर्याप्त नियंत्रक उपाय लागू कर रही है।
साथ ही वल्र्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन डब्लयूएचओ से भी संपर्क बनाए हुए है। दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस ने भी स्थिति पर निगाह बनाए रखने का बयान जारी किया है। बता दें कि खाड़ी देशों में काम करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की हैए जिसमें एक बहुत बड़ा आंकड़ा केरल से वहां काम के लिए जाने वालों का है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features