चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (117*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही।

वहीं फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल में इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने का अवॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धांसू खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को मिलेगा। लेकिन यह अवॉर्ड गया दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट की झोली में।
दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली का शानदार कैच लपका था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कैच का अवॉर्ड दिया गया।
आईपीएल के इस सीजन में जबर्दस्त कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में संजू सैमसन, विराट कोहली, एब डीविलियर्स, राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी और ट्रेंट बोल्ट कतार में थे।
हालांकि बोल्ट को यह अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का खराब रिएक्शन देखने को मिला है। दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि एबी डीविलियर्स के जबर्दस्त कैच के लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया जाएगा।
देखे विडियो:-
The catch of the season contender! Take a bow Trent Boult!
Keep watching #RCBvDD: https://t.co/qJqPcXLprS #DestinationForCricket #VIVOIPL pic.twitter.com/DV2dazJMec— Hotstar Canada (@hotstarcanada) April 21, 2018