कच्चे तेल में आई नरमी और मजबूत रुपये के बूते सोमवार को शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की थी. बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ था. हालांकि यह बढ़त मंगलवार को जारी नहीं रह पाई है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है.
वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते मंगलवार को सेंसेक्स 55.90 अंक बढ़कर 35,109.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 19.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,669.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल एचसीएलटेक, टीसीएस व मारुति के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
इसके अलावा लार्सेन एंड टुब्रो के बेहतर नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है. कंपनी के शेयर फिलहाल 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बता दें कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला. कच्चे तेल में आई इस नरमी की वजह से सोमवार को सेंसेक्स 240.61 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,165.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 83.50 अंक चढ़कर 10,688.65 के स्तर पर बंद हुआ.