भारती सिंह को नजदीक से जानने वाले पंजाब नाट्यशाला के संस्थापक जतिंदर बराड़ ने कहा कि भारती पर हमें नाज है। उन्होंने नाट्यशाला से ही थियेटर का सफर शुरू किया था। टॉक शो में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मां उन्हें अबॉर्ट करना चाहती थी। यदि सचमुच ऐसा होता, तो आज देश को एक उम्दा कॉमेडियन नहीं मिल पाता। आर्ट गैलरी के महासचिव डॉ. अरविंदर सिंह चमक कहते हैं, 'मुझे मालूम है कि भारती सिंह की मां ने किन परिस्थितियों में उन्‍हें पाला है। घर के हालात ठीक न होने के कारण उसकी मां अबॉर्ट करवाना चाहती थी। हमारे समाज में गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों में बेटी पैदा होने पर चिंता सताती है कि यह उन पर बोझ बनेगी। भारती को देखकर यह प्रेरणा मिलती है कि बेटियां बोझ नहीं हाेतीं, वे बोझ हल्का करती हैं।' विरसा विहार सोसाइटी के प्रधान केवल धालीवाल ने कहा, मैं समझता हूं कि भारती ने टॉक शो में जो भी कहा है, वह समाज को प्रेरणा देगा। भारती ने उन लोगों को सीख दी है, जो बेटियों को कोख में मरवा देते हैं। समाज को बेटियों को जन्म लेने से वंचित करने का अधिकार नहीं है। भारती की तरह पैदा होने वाली हर बेटी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। भारती ने अपनी मां के आंचल में खुशियां भरी हैं। मुंबई में भारती के साथ रहती हैं मां कमला सिंह अमृतसर के रानी का बाग क्षेत्र में भारती सिंह की आलीशान कोठी है। मुंबई में बंगला भी है। अब भारती अपनी मां कमला सिंह को भी मुंबई ले गईं। कभी इस परिवार के लिए दो कमरों का मकान भी एक सपना था। अमृतसर के कोट खालसा में छोटे से मकान में रहकर संघर्षमयी जीवन को जीना इस परिवार ने सीख लिया था, लेकिन भारती की किस्मत का सितारा एकदम चमका। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में अपनी दमदार कॉमेडी से भारती सिंह को सफलता की राह मिली और फिर वे आगे बढ़ती चली गईं। अपनी कामयाबी से भारती ने साबित किया कि विषम परिस्थितियों में भी इंसान शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।

कॉमेडियन भारती का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मां मुझे जन्‍म नही देना चाहती थी

गुरु नगरी अमृतसर से माया नगरी मुंबई का सफर तय करने वाली भारती सिंह ने अपने जीवन के बारे में बड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी है। भारती ने कहा है कि मां उनको जन्‍म नहीं देना चाहती थीं। उन्‍होंने कहा कि गरीबी के कारण वह कोख में थीं तो मां गर्भपात करना चाहती थीं। कॉमेडी के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाली और अपनी चुलबुली बातों व अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने वाली भारती की जिंदगी बेहद संघर्षमयी रही है। दो साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया, फिर मां ने बड़ी जद्दोजहद कर भारती का लालन-पालन कियाभारती सिंह को नजदीक से जानने वाले पंजाब नाट्यशाला के संस्थापक जतिंदर बराड़ ने कहा कि भारती पर हमें नाज है। उन्होंने नाट्यशाला से ही थियेटर का सफर शुरू किया था। टॉक शो में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मां उन्हें अबॉर्ट करना चाहती थी। यदि सचमुच ऐसा होता, तो आज देश को एक उम्दा कॉमेडियन नहीं मिल पाता।  आर्ट गैलरी के महासचिव डॉ. अरविंदर सिंह चमक कहते हैं, 'मुझे मालूम है कि भारती सिंह की मां ने किन परिस्थितियों में उन्‍हें पाला है। घर के हालात ठीक न होने के कारण उसकी मां अबॉर्ट करवाना चाहती थी। हमारे समाज में गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों में बेटी पैदा होने पर चिंता सताती है कि यह उन पर बोझ बनेगी। भारती को देखकर यह प्रेरणा मिलती है कि बेटियां बोझ नहीं हाेतीं, वे बोझ हल्का करती हैं।'  विरसा विहार सोसाइटी के प्रधान केवल धालीवाल ने कहा, मैं समझता हूं कि भारती ने टॉक शो में जो भी कहा है, वह समाज को प्रेरणा देगा। भारती ने उन लोगों को सीख दी है, जो बेटियों को कोख में मरवा देते हैं। समाज को बेटियों को जन्म लेने से वंचित करने का अधिकार नहीं है। भारती की तरह पैदा होने वाली हर बेटी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। भारती ने अपनी मां के आंचल में खुशियां भरी हैं।   मुंबई में भारती के साथ रहती हैं मां कमला सिंह  अमृतसर के रानी का बाग क्षेत्र में भारती सिंह की आलीशान कोठी है। मुंबई में बंगला भी है। अब भारती अपनी मां कमला सिंह को भी मुंबई ले गईं। कभी इस परिवार के लिए दो कमरों का मकान भी एक सपना था। अमृतसर के कोट खालसा में छोटे से मकान में रहकर संघर्षमयी जीवन को जीना इस परिवार ने सीख लिया था, लेकिन भारती की किस्मत का सितारा एकदम चमका।  द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में अपनी दमदार कॉमेडी से भारती सिंह को सफलता की राह मिली और फिर वे आगे बढ़ती चली गईं। अपनी कामयाबी से भारती ने साबित किया कि विषम परिस्थितियों में भी इंसान शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।

एक टॉक शो में भारती ने कहा, जब मैं गर्भ में थी, तो मेरी मां मुझे अबॉर्ट करना चाहती थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह ऐसा सोचने को मजूबर हो गई थीं। भारती सिंह के इस खुलासे के बाद उनके प्रशंसक व मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोग स्तब्ध हैं। अमृतसर में भारती के परिवार के पड़ोसियों को आज भी उनकी मां का संघर्ष याद है। उनका कहना है कि भारती के पिता के निधन के बाद उनकी मां कमला सिंह ने हिम्‍मत नहीं हारी और इसकी का फल है भारती की आज की शानदार कामयाबी।

भारती सिंह को नजदीक से जानने वाले पंजाब नाट्यशाला के संस्थापक जतिंदर बराड़ ने कहा कि भारती पर हमें नाज है। उन्होंने नाट्यशाला से ही थियेटर का सफर शुरू किया था। टॉक शो में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी मां उन्हें अबॉर्ट करना चाहती थी। यदि सचमुच ऐसा होता, तो आज देश को एक उम्दा कॉमेडियन नहीं मिल पाता।

आर्ट गैलरी के महासचिव डॉ. अरविंदर सिंह चमक कहते हैं, ‘मुझे मालूम है कि भारती सिंह की मां ने किन परिस्थितियों में उन्‍हें पाला है। घर के हालात ठीक न होने के कारण उसकी मां अबॉर्ट करवाना चाहती थी। हमारे समाज में गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों में बेटी पैदा होने पर चिंता सताती है कि यह उन पर बोझ बनेगी। भारती को देखकर यह प्रेरणा मिलती है कि बेटियां बोझ नहीं हाेतीं, वे बोझ हल्का करती हैं।’

विरसा विहार सोसाइटी के प्रधान केवल धालीवाल ने कहा, मैं समझता हूं कि भारती ने टॉक शो में जो भी कहा है, वह समाज को प्रेरणा देगा। भारती ने उन लोगों को सीख दी है, जो बेटियों को कोख में मरवा देते हैं। समाज को बेटियों को जन्म लेने से वंचित करने का अधिकार नहीं है। भारती की तरह पैदा होने वाली हर बेटी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकती है। भारती ने अपनी मां के आंचल में खुशियां भरी हैं। 

मुंबई में भारती के साथ रहती हैं मां कमला सिंह

अमृतसर के रानी का बाग क्षेत्र में भारती सिंह की आलीशान कोठी है। मुंबई में बंगला भी है। अब भारती अपनी मां कमला सिंह को भी मुंबई ले गईं। कभी इस परिवार के लिए दो कमरों का मकान भी एक सपना था। अमृतसर के कोट खालसा में छोटे से मकान में रहकर संघर्षमयी जीवन को जीना इस परिवार ने सीख लिया था, लेकिन भारती की किस्मत का सितारा एकदम चमका।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में अपनी दमदार कॉमेडी से भारती सिंह को सफलता की राह मिली और फिर वे आगे बढ़ती चली गईं। अपनी कामयाबी से भारती ने साबित किया कि विषम परिस्थितियों में भी इंसान शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।

भारती ने लल्ली के किरदार में लोगों को खूब हंसाया है। रानी का बाग स्थित भारती के घर में इस वक्त कोई नहीं रहता। मां कमला सिंह भी भारती के साथ मुंबई में रह रही हैं। अमृतसर में उसके घर के पास रहनेवाले लोग बचपन में ही भारती की हास्‍यकला के मुरीद हो गए थे। कॉमेडी शो के साथ-साथ भारती ने कई फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com