भारतीय ग्राहकों के बीच 10 हजार रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी अधिक है. इन दिनों बाजार में भी आपको कई ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे तो बजट में तो आते ही है साथ ही कई साड़ी खूबियों से लैस भी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो किफायती होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है. यहां हम आपको 7,000 रुपये से कम कीमत पर आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे है. तो चलिए जानते है इस कीमत पर आने वाले कुछ बेहतरीन फोन्स के बारे में…
शाओमी रेडमी 5A:
5,999 रुपये की कीमत पर आने वाले शाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी डिस्प्ले और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 3000 एमएएच बैटरी और ऐंड्रॉयड नूगा जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके 2 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये व 3 जीबी रैम की कीमत 6,999 रुपये है. जबकि इनकी स्टोरेज क्रमशः 16 जीबी व 32 जीबी है. हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है.
टेनॉर डी 10.or D 32 GB टेनॉर डी:
5,999 रुपये की कीमत पर आने वाले टेनॉर डी में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है.
मोटो सी प्लस:
6,999 रुपये में आने वाले मोटो सी प्लस में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है. फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट, 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है. फोन ऐंड्रॉयड नूगा पर आधारित है.
रेडमी वाई1 लाइट:
6,999 रुपये के साथ आने वाले रेडमी वाई1 लाइट में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. फोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 3080 एमएएच बैटरी दी गई है.