इस चुभती-जलती गर्मी में इंसान तो इंसान, अब जानवर भी परेशान हो चुके हैं. इस भयानक गर्मी से बचने के चक्कर में इंसानों की तरह जानवर भी शरीर का तापमान बरकरार रखने के लिए कुछ-न-कुछ जुगाड़ करते रहते हैं. वैसे तो वन-विभाग और जानवरों के संरक्षण की टीम गर्मियों में जानवरों की देख-रेख के लिए ख़ास तैनात की जाती है. लेकिन वह भी पूरा ध्यान नहीं दे पाते. इस भीषण गर्मी में जानवरों ने भी खुदको को कूल रखने के लिए कुछ ख़ास तरीके अपना लिए है. इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने हैं जानवरों के कुछ ऐसे फोटोस, जिसमें गर्मी में जानवर अपने आपको ठंडा रखने के नायाब तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.1. इस भीषण गर्मी में कई लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, और ये जनाब कोल्ड-ड्रिंक पी रहे हैं.
2. इस भयानक गर्मी में ये चिम्पांज़ी कुल्फी के मज़े लूट रहा है.
3. गर्मी के मौसम में सुबह-सुबह साइबेरिया का यह बाघ स्विमिंग पूल में छलांग मारकर फ्रोजेन मटन खाने की तैयारी में है.
4. इस चुभती गर्मी में प्यारा सा खिड़की का कोना ढूंढकर छाओं में बैठा बंदरों का एक झुण्ड.