एक्टर जिम्मी शेरगिल ने कहा है कि फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त को एक थप्पड़ मारने के सीन ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया था l जिम्मी ने बताया कि उस सीन के कारण वे पूरी रात बेचैन रहे थे।
यह बात अलग है कि संजय दत्त और उनके बीच का ये सीन एक बार में पूरा हो गया था l संजय दत्त को मजेदार व्यक्ति बताते हुए जिमी शेरगिल ने कहा कि उन्होंने संजय दत्त के साथ अभी हाल ही में फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ की शूटिंग पूरी की हैl वह जब भी उनसे बात करते हैं, पंजाबी में बात करते हैं। संजय दत्त की बात करने और बोलने का अपना एक अलग अंदाज है और उसी अंदाज में उनके पुराने किस्से सुनाया करते हैंl जब भी उन्हें संजय दत्त के साथ बैठने का मौका मिलता है ऐसी ऐसी कहानियां सुनाते हैं, जिसे सुनते-सुनते वह हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं और उनका पेट फूल जाता हैl जिमी, संजय दत्त को वाकई एक मजेदार व्यक्ति मानते हैंl
थप्पड़ मारने वाले सीन के बारे में बताते हुए जिमी शेरगिल ने कहा कि राजकुमार हिरानी जब मुन्ना भाई बना रहे थे तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाते वक्त इस सीन के बारे में भी बताया था। राजकुमार हिरानी ने उनसे कहा था कि उन्हें संजय दत्त को एक चांटा मारना हैl इस पर जिमी ने उनसे कहा कि वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग के समय या सिटिंग के समय राजकुमार हिरानी को सदा यही कहते थे कि वह थप्पड़ वाला सीन नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह उनसे कभी नहीं हो पाएगा लेकिन उनके लाख मना करने के बावजूद एक दिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही थी और वही सीन करना था तो उन्होंने राजकुमार हिरानी को स्पष्ट कर दिया कि वह नहीं कर पाएंगेl इसके लिए उन्होंने क्षमा भी मांगीl
इसके बाद संजय दत्त, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने जिमी को इस सीन का महत्व समझाना शुरू कियाl संजय दत्त ने जिमी शेरगिल को व्यक्तिगत तौर पर इस सीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह सीन इस पूरी फिल्म के लिए बहुत ही आवश्यक है और फिल्म में यह सीन ऐसे पड़ाव पर आता है, जब फिल्म में वह संजय दत्त की भूमिका को बदल कर रख देता हैl संजय दत्त, राजकुमार हिरानी और अरशद वारसी साथ ही निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के समझाने पर मन मसोसकर जिमी शेरगिल यह सीन करने के लिए तैयार हुए लेकिन जल्दी उन्हें पता चल गया कि उन्हें यह सीन करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा l हालांकि कैमरा रोल होते ही उन्होंने उस सीन को पहले ही शॉट में ओके कर दिया जोकि बाद में बहुत ही प्रसिद्ध सीन बनाl