भारतीय महिला टीम ने एकता बिष्ट की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत महिला एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंच गई है. यह मुकाबला कौला लामपुर में खेला गया. इसमें बिष्ट ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बनाया और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया.
दरअसल एकता ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही अपने 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत की पुरुष और महिला टीम की बात करें तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने टी-20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. जब कि वो रविचन्द्रन अश्विन से पीछे रह गयीं. अश्विन ने 52 विकेट हासिल किए हैं.
दिलचस्प बात यह भी है कि एकता ने पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में खतरनाक गेंदबाजी की है. एकता ने इस टी-20 में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. जब कि इससे पहले वनडे मैच के 10 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. इससे पहले उन्होंने 10 ओवर में महज 8 रन देकर 5 विकेट चटकाये थे. इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर निकाले थे.
चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. वनडे मैचों में एकता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है. उन्होंने 38 टी-20 मुकाबलों में 50 विकेट हासिल किए. इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट हासिल करना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. एकता ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला है, जिसमें 3 विकेट लिए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features