लखनऊ , 8 दिसम्बर । चिनहट इलाके में रहने वाले एक युवती की शादी कुछ समय पहले जानकीपुरम के रहने वाले एक युवक से तय हुई। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि एक बीच उसके मंगेतर ने झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और उसका एटीएम भी ले लिया। युवक ने युवती के एटीएम से 72 हजार रुपये भी निकाल लिये। इसके बाद युवक व उसके परिवार वालों ने दहेज के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की और फिर शादी से इंकार कर दिया। इस मामले में सीओ हजरतगंज ने जांच की तो आरोप सही मिले और बुधवार को चिनहट कोतवाली में आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी।
इंस्पेक्टर चिनहट में बताया कि उनके इलाके में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। कुछ समय पहले युवती की शादी जानकीपुरम इलाके में रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। सगाई की रसम के बाद दोनों के बीच मिलना जुलना शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि इस बीच उसके मंगेतर ने उसको झांस में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बहाने से युवती का एटीएम कार्ड भी ले लिया और फिर उसके खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिये। युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक व उसके परिवार वालों ने शादी के नाम पर 5 लाख रुपये दहेज मांगने शुरू कर दिये। दहेज की मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। पीडि़त युवती ने इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ हजरतगंज ने जांच की तो युवती के आरोप सही मिले। इसके बाद इस मामले में बुधवार को चिनहट कोतवाली में आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।