वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 142.92 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर 35,835.44 पर और निफ्टी 44.65 अंक अर्थात 0.41 फीसदी चढ़कर 10,887.50 पर खुला. निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं बैंक और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है.
आपको बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई है.बैंक, ऑटो, आईटी, फार्मा शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. कारोबार की शुरुआत में रुपए की कमजोर शुरूआत हुई. रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 67.59 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है .
उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को सुबह 11 : 02 पर सेंसेक्स 109 अंकों की तेजी के साथ 35802 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .जबकि 30 अंकों की तेजी के साथ 10873 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 109 अंकों की तेजी के साथ 35802 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई 30 अंकों की तेजी के साथ 10873 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.