इस साल एप्पल कई नए फ्लैगशिप फोन पेश कर सकती है. कंपनी ने ये निर्णय iPhone X की लोकप्रियता को देखते हुए लिया है. यहीं नहीं जानकारों का कहना है कि इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की पहले की तुलना में कम कीमत का हो सकती है. फोन की कीमत कम इसलिए भी रखी जा सकती है ताकि अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ा जा सके. 
आने वाले आईफोन को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इनमें कुछ खास नए फीचर्स जोड़ सकती है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone X का अपग्रेडेड वैरिएंट iPhone X Plus भी इस साल लॉन्च किया जा सकता है.
एप्पल के नए फोन से जुडी रिपोर्ट में बताया जा रह है कि 5.8 इंच वाले ओलईडी डिस्प्ले वाले फोन की कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है जबकि 6.5 इंच वाले ओलईडी डिस्प्ले फोन की कीमत लगभग 67,000 रुपये बतायी जा रही है. एप्पल के लॉन्च होने वाले नए आई फोन में टॉप नॉच फीचर्स भी मिल सकते है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन फोन को कंपनी अल्ट्रा-प्रीमियम वैरिएंट्स में पेश कर सकती है. अभी फोन को लेकर सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features