इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अजीब-अजीब घटना और अजीब काम करने के लिए मशहूर होते है. कुछ लोग तो ऐसे होते है कि वो जो भी कर रहे है वो सही है आया गलत इस बात का भी अंदाज़ा नहीं लगा पाते है. विशालकाय दुनिया में पागल लोगों की कोई कमी नहीं है और आज के समय में तो इतने महान-महान लोगों ने जन्म ले लिया है जो अपने द्वारा किये गए नए एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते है. वैसे आज के समय में तो एक्सपेरिमेंट हर काम में किया जाता है फिर चाहे वो सुसु ही क्यों ना हो.
जी हाँ… आज तक आपने भी ये ही देखा होगा कि लड़के ही खड़े होकर पेशाब करते है. लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को खड़े होकर पेशाब करते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बता रहे है लड़कियों के खड़े होकर सुसु करने के बारे में. इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां पर लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी खड़े होकर पेशाब करती थी. जी हाँ… सुनकर आप भी हैरान हो गए ना लेकिन ये सच है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूरोप में रहने वाली महिलाए पहले के समय में खड़े होकर ही पेशाब करती थी. जी हाँ…. हालाँकि अब वहां पर महिलाओं का खड़े होकर पेशाब करना बंद हो गया है लेकिन इसका कारण आज तक सामने नहीं आ पाया है कि आखिर क्यों यहाँ की महिलाए खड़े होकर पेशाब करती थी. वैसे आज के समय में भी कई बार लड़किया मजाक-मजाक में इस स्टाइल को अपना ही लेती है.