देश के हवाई द्वीप से एक अनोखी खबर मिल रही है. खबर के अनुसार एक जवालामुखी के फटने के बाद जमीन पर बेशकीमती रत्न बरस रहे है. द्वीप के लोगों के अनुसार यह काफी महंगे है. इन रत्नों के आभूषण बनाए जाते है वहीं यह दिखने में हरे चमकीले कलर के होते है. लोगों इन्हें लूटने के समुद्र के किनारे तक जाते है वहीं कुछ लोगों ने इन रत्नों से काफी सारा पैसा भी कमा लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार लिवाइन्स नामक रत्न यहाँ पर सड़कों से लेकर कुछ खुशकिस्मत लोगों की छतों पर पाए जा रहे है. ये हरे रंग का जेम मैग्नीशियम से बनता है और बेहद कीमती भी होता है. इससे रिंग्स, पेंडेंट जैसी ज्वैलरी भी तैयार की जाती हैं. यहाँ पर जवालामुखी के एक धमाके के बाद यह रत्न सड़क के किनारे भारी मात्रा में छोटे-छोटे कणों के रूप बिखरे हुए है.