पिछले दिनों राजस्थान में मानसून के 19 जून तक आने की जानकारी मिली थी. वहीं इसके बाद मौसम विभाग से जानकारी मिली थी कि प्रदेश में मानसून 7 जुलाई तक आएगा. लेकिन ताज़ा जानकारी कुछ और ही बयां करती हैं. जहां फिलहाल प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं. फ़िलहाल तो राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री देखा गया हैं.
प्रदेश अभी तपन से गुजर रहा हैं. कोटा में न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री रहा हैं. बीती रात 4 शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा है. मौसम लगातार करवट बदल रहा हैं, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में या 24 घंटों के भीतर बारिश हो सकते हैं. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी हैं.
मौसा विभाग ने बताया है कि राजधानी जयपुर में फ़िलहाल मौसम को देखते हुए हल्की बारिश के आसार हैं. राजस्थान के मौसम की बात की जाए तो वह अधिकतम तापमान 41 डिग्री हैं. जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया हैं. बीकानेर में सुबह 11 बजे अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा. वहीं वनस्थली में सुबह 11 बजे अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा