फल तो सेहत के लिए फायदेमंद होता ही है लेकिन उसके छिलके खूबसूरती के लिए बढ़ाने में कारगर होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह छिलकों का इस्तेमाल करके आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
जानिए? बनाएं अपने सन्डे को Fun Day, करना होगा बस ये….
पपीते के छिलके में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स पाए जाते हैं। इसको रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत तो निखरती ही है साथ ही ये त्वचा में नमी भी बरकरार रखता है।
केले के छिलके स्किन को सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाते हैं। अगर आपको लगता है कि सर्दियों में आप अल्ट्रावायलट किरणों से बचे रहते हैं तो ये आपकी गलतफहमी है। सर्दियों मे चेहरे पर केले का छिलका लगाइए इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है ये मुंहासों से भी बचाता है।
खीरे के छिलके को सुखा लें और पीसकर कुछ नींबू की बूंद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर रोजाना लगाने से चेहरे की चमक बरकरार रहती है।