गर्मियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है. गर्मी के मौसम में त्वचा को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप इस मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रखती हैं तो इससे आपको स्किन से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो गर्मियों में आपकी त्वचा की सुरक्षा करेंगे और आपकी त्वचा को खूबसूरत भी बनाएंगे.
1- गर्मियों के मौसम में फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें. फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा सुरक्षित रहती है और आपके चेहरे पर ग्लो भी आता है. इस मौसम में आप टमाटर और दही का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल और चंदन पाउडर का इस्तेमाल करने से चेहरे में निखार आता है.
2- गर्मियों के मौसम में हमेशा हल्का मेकअप करें. गर्मियों के मौसम में डार्क मेकअप लगाने से चेहरा भद्दा और बदसूरत दिखाई देने लगता है.
3- त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इस मौसम में भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और त्वचा का रंग नेचुरल रूप से निखरता है.