सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर में दूसरों की वजह से कई मुश्किलें आई हैं और अब फिल्म ड्राइव का नंबर है। खबर है कि तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बन रही सुशांत और जैकलीन फर्नांडिस की इस फिल्म से करण जौहर खुश नहीं हैं।
करण ने रिजेक्कट की फिल्म: करण के सामने जब इस फिल्म को कम्पलीट करके रखा गया तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। इससे पहले भी करण ने दो बार इस फिल्म को री-शूट करने के लिए वापस भेजा है, लेकिन इसके बावजूद भी वो फिल्म के फिनिश से खुश नहीं हैं।
करण और तरुण के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज: करण और तरुण के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज पहले भी हो चुके हैं। 2009 में करण ने कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ तरुण को दोस्ताना 2 बनाने के लिए कहा था, लेकिन बताते हैं कि तरुण एक अच्छी कहानी नहीं ले कर आ पाए और इस वजह से फिल्म बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई।
ये संयोग की ही बात है कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी फिल्मों को लेकर संकट आ जाता है। सुशांत की कई फिल्में जैसे ‘पानी’, ‘केदारनाथ’ भी पहले मुश्किल में आ चुकी हैं।