सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है, लेकिन फिर भी वो हेडलाइंस में लगातार बनी रहती हैं। करण जौहर की फिल्म सिंबा के लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में रणवीर सिंह मेन लीड में हैं और इसकी शूटिंग हैदराबाद में हो रही है।
कियारा आडवाणी। फोटो साभार: मिड-डे।
सोर्स के मुताबिक अब खबर आ रही कि सिंबा के लिए सारा पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि एमएस धौनी: अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धौनी का कैरेक्टर प्ले करने वाली कियारा आडवाणी पहली पसंद थीं। करण को कियारा का काम काफी पसंद आया था और वो उन्हें अपनी किसी फिल्म में लेना चाहते थे। कियारा से बात भी हो गई लेकिन मामला फंस गया फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी पर।
रोल के लिए मिसफिट: सोर्स के मुताबिक, करण के इस फैसले से रोहित शेट्टी खुश नहीं थे। रोहित का कहना था कि वह रोल के लिए मिसफिट हैं। इसके बाद करण और रोहित के बीच लंबा डिसकशन हुआ और फिर कियारा की जगह सिंबा की लीडिंग लेडी बन गईं सारा अली खान। हालांकि, कियारा के पास भी काम की काई कमी नहीं है इस वक्त।