भारत की परमाणु ताकत से पाकिस्तान में खौफ पैदा हो गया है। उसे यह डर सताने लगा है कि भारत परमाणु पनडुब्बियां बना रहा है और उसके लिए खतरा पैदा हो सकता है। पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि भारत परमाणु पनडुब्बियां बनाने में जुटा है और उसका परमाणु भंडार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय करने को मजबूर है
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सभी लंबित विवादों के समाधान के लिए भारत के साथ मिलकर बातचीत करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय नेताओं के बयानों से क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा हो गया है।
बड़ा खुलासा, कांग्रेस और बसपा के नेता कालेधन को करा रहे सफेद
इस दौरान एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर पाकिस्तान का डर भी सामने आ गया। पाक अधिकारी ने कहा कि भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता मिल जाती है तो क्षेत्र में शक्ति का संतुलन बिगड़ जाएगा।