अगर आप कम कीमत में 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो स्मार्टफोन बाजार में कई स्मार्टफोन 5000 रूपये से भी कम कीमत में मौजूद है. इन स्मार्टफोन की खासियत ये है कि ये फोन कम कीमत में सभी जरुरी फीचर्स के साथ आ रहे है. इस रेंज में बहुत सी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने फोन पेश किये हुए हैं आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ खास स्मार्टफोन्स के बारे में.
Mobiistar CQ फोन की कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फरंट कैमरा है. वहीं फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 425 क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है. बेहतर बैटरी पावर के लिए फोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है.
iVoomi Me3 का स्मार्टफोन भी 4,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन के डिस्प्ले का साइज 5.2 इंच है. फोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है. फोन के फरंट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. बेहतर बैटरी पॉवर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.