मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह पर यौन दुष्कर्म और एक महिला के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। ऐसे में शनिवार यानि 7 जुलाई की रात में मिमोह की शादी होने वाली थी। लेकिन दुष्कर्म और दोखा देने की शिकायत की जांच करने पहुंची दिल्ली पुलिस के विवाह स्थल पर पहुंचने के कारण शादी रद्द कर दी गयी है।
बता दें कि बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि अप्रैल 2015 में वह मुंबई में मिमोह के संपर्क में आयीं। मई 2015 में वह उसे अपने एक फ्लैट पर लेकर गया और जहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाये। युवती का आरोप है कि इसके बाद उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाये। वह उन्हें शादी का झांसा देते रहे, लेकिन अब उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया है। युवती का आरोप है कि इस घटना से वह मानसिक तनाव में आ गयी और अब दिल्ली के बेगमपुर इलाके में वह अपने दोस्त के यहां रहती है। युवती का कहना है कि क्योंकि आरोपी बॉलीवुड स्टार का बेटा है, तो वह शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी थीं।युवती का यह भी आरोप है कि 6 जून को आरोपी की मां योगिता बाली ने उसे मोबाइल पर शिकायत दर्ज करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। लेकिन अब चूंकि पीड़िता गर्भवती हो गयी थीं तो मिमोह ने उन्हें दवाई खाने पर मजबूर कर दिया, जिसके कारण उनका गर्भपात हो गया। अब ऐसे में मिमोह की शादी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से तय हुई थी। इतने गंभीर आरोपों के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि शादी टूट भी सकती है। लेकिन मिमोह की होने वाली सास शीला शर्मा ने बयान दिया था कि शादी तय तारीख पर होगी।