इन दिनों हाउसफुल 4 की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म का एक गाना हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग हुई जिसे जानी मानी फराह खान ने कोरियोग्राफर किया है. इस गाने को अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ सभी लीडिंग एक्टर्स पर फिल्माया गया है. फराह ने बॉबी, रितेश और अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की, जिसे फराह ने ‘हैंडसम मैन’ बताया.
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैंडसम मैन का हैप्पी हाउसफुल. ‘हाउसफुल 4’ के सुपर हिट गीत की शूटिंग. अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान, साजिद नडियादवाला.”
इसके बाद उन्होंने गीत के संगीतकार सोहेल सेन को टैग किया और लिखा, “यह सुपर हिट गीत है. सोहेल को धन्यवाद.”
इसके साथ ही इस फिल्म लीडिंग लेडिज के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है.
साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 4’ इसी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इस फिल्म के साथ साजिद खान वापसी कर रहे हैं.