भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने यूजर्स को नए-नए तोहफे प्रदान किए जा रही है. अब कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बार और काफी सस्ता प्लान लेकर आई है. जहां यूजर्स अब केवल 39 रु के प्लान का फायदा उठाकर असीमित बातें कर सकते है. इतना ही नहीं 39 रु के इस प्लान की वैधता की बात की जाए तो वह 10 दिनों की है. अतः यूजर्स केवल 3 रूपए 90 पैसे में एक दिन में असीमित बातें कर सकेंगे.
बता दे कि कंपनी का यह ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. बीएसएनएल के एसटीवी 39 की वैधता 10 दिनों की है और इसमें यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यह प्लान देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन यूजर्स मुंबई और दिल्ली सर्किल में फ्री कॉलिंग नहीं कर पाएंगे.
बता दे कि यह प्लान जियो के 49 रु वाले प्लान को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. इस प्लम में आपको 100 फ्री एसएमएस और फ्री फोन कॉलर ट्यून की भी सुविधा भी मिलेगी. साथ ही प्रीपेड यूजर्स 39 रूपए के इस प्लान का फायदा असीमित रूप में पोरे 10 दिनों तक उठाते हुए नजर आएंगे.