क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाले है, लगभग हर कोई क्रिसमस और नई ईयर के समय कही बाहर घूमने का प्लान करते है, इस समय लोगो को ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है जहाँ पर उन्हें क्रिसमस डे मानाने के अलग अंदाज और रीति-रिवाज देखने को मिले, अगर आप अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर कही विदेश में मानना चाहते है तो आज हम आपको Uk के कुछ ऐसे शहरों के नामो के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर क्रिसमस डे सेलिब्रेशन बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है, इन जगह पर जाकर आप अपने क्रिसमस डे को खास बना सकते है,
1- uk के यॉर्कशायर शहर को इंग्लॅण्ड का काउंटी कहा जाता है. यॉर्कशायर में आपको नैचुरली ब्यूटी देखने को मिलेगी, इसलिए अगर आप अपनी फॅमिली के साथ न्यू ईयर का मजा लेना चाहते है तो एक बार यहाँ जरूर जाए. यहाँ पर St. Helen’s Square में बहुत बड़ा क्रिसमस ट्री बना हुआ है, जिसे क्रिसमस डे पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है. ये जगह ग्रामीण शहरों में से एक बहुत ही शानदार शहर है, यहाँ पर आपको म्यूजियम, मार्कीट, स्पेशलिटी साइट जोरोविइक वाइकिंग सेंटर काफी मशहूर प्लेस देखने को मिलेंगे,
2- द पीक डिस्ट्रिक्ट UK का एक बहुत ही शानदार शहर है जो छुटिया मनाने के लिए बेस्ट है, क्रिसमस के टाइम यहाँ पर बहुत भीड़ होती है, यहां पर मौजूद पीक डिस्ट्रिक्ट नेशनल पार्क और लार्ड ऑफ़ द रिंग्स आदि जगहों पर आप घूमने जा सकते है.