भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था जिसने उन्हें ICC पुरूष ओडीआई रैंकिंग में अपनी जगह को पक्की करने में मदद की. तो वहीं भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. भारत- इंग्लैंड के खिलाफ भले ही वनडे सीरीज 2-1 से हार गया हो. लेकिन खेले गए तीनों वनडे में विराट ने 75, 45 और 71 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 191 रन बनाए जहां उनका एवरेज 63.66 का था. विराट ने इसी की बदौलत वनडे रैंकिंग में टॉप का स्थान प्राप्त किया है जहां उनके करियर बेस्ट सबसे ज्यादा 911 प्वाइंट्स हैं
इस लिस्ट में इंग्लैंड को आखिरी मैच में अपने शतक की बदौलत जीत दिलाने वाले जो रूट दूसरे स्थान पर है. रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत वो सीधे छठे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
रूट के कुल प्वाइंट्स 818 हैं. वहीं तीसरे स्थान की बात करें को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म तीसरे नंबर पर हैं. वहीं डेविड वॉर्नर तीसरे से पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर छठवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा को चौथा स्थान मिला है.
गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के कुलदीप यादव दोनों स्पिनर्स को अपनी गेंदबाजी की बदौलत रैंकिंग में सफलता मिली है. राशिद खान के 763 प्वाइंट्स हैं. हालांकि उन्हें इस रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है तो वहीं कुलदीप यादव 684 प्वाइंट्स के साथ इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं.
टॉप 10 ODI बल्लेबाज
विराट कोहली
जो रूट
बाबर आजम
रोहित शर्मा
डेविड वॉर्नर
रॉस टेलर
क्विटन डि कॉक
फाफ डुप्लेसी
केन विलियमसन
शिखर धवन
टॉप 10 ODI गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह
राशिद खान
हसन अली
ट्रेंट बोल्ट
जॉश हेजलवुड
कुलदीप यादव
इमरान ताहिर
अादिल रशीद
कगिसो रबाडा
युजवेंद्र चहल
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features