भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं अंतरा विश्वास उर्फ़ मोनालिसा जल्द ही स्टार प्लस के नए शो नजर में मोहना का किरदार निभाने वाली हैं। मोनालिसा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह टीवी शोज में भी काम करेंगी। लेकिन जब उन्हें इस शो में काम करने का मौक़ा मिला, तो उन्हें लगा कि यह किरदार काफी मजेदार है। सो उन्होंने हां कह दिया।
मोहना के किरदार के बारे में बताते हुए मोनालिसा ने कहा कि शो में वह डायन का किरदार निभाएंगी जो कि अपनी चोटियों में शक्ति रखती है और उन चोटियों से ही वह बहुत कुछ कर जाती है। मोनालिसा का कहना है कि वह भोजपुरी फिल्में लगातार कर रही हैं और साथ ही कई रिअलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। ऐसे में उनके लिए यह नया मौका होगा, जब वह इस शो से अपने टैलेंट को दर्शकों के सामने दर्शाने में प्रस्तुत करने में कामयाबी हासिल करेंगी। मोनालिसा इस शो में साड़ियों वाले लुक में अधिक नजर आने वाली हैं। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शो में उनके लेटेस्ट लुक की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह लाल साड़ी में, चोटी वाली हेयर स्टाइल लुक में नजर आ रही हैं।
बताते चलें कि ‘बिग बॉस 10’ में मोनालिसा और मनु शर्मा के रिश्ते को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं। हालांकि इस शो में विक्रांत सिंह और मोनालिसा की शादी भी रचाई गई थी। मोनालिसा ने अब तक 125 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।