करेंसी बदलने के दौरान पुलिसकर्मी व आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे दो युवक 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। धोखाधड़ी के दौरान एक व्यक्ति महिला के साथ 20 लाख रुपए की वैलिड करेंसी देकर 24 लाख की पुरानी करेंसी लेने आए थे।
मोदी ने तैयार किया ताला बंद होगा ऐक्सिस बैंक
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी विकास वशिष्ठ चित्रा नाम की महिला के साथ सेक्टर 6 स्थित पानी के प्लांट की कंपनी में ललित वाधवा से मिलने आए थे। पुलिस के अनुसार, विकास और उनके साथ मौजूद महिला 10-10 लाख रुपए (2000 और 100 रुपए के नोट) की वैलिड करेंसी लेकर आए थे।
इसी दौरान अचानक दो लोग पहुंचे, जिसमें एक पुलिसवर्दी में था। वह अपने को आयकर अधिकारी बताते हुए करेंसी बदलने को लेकर धमकी दी और वहां मौजूद 20 लाख रुपए ले लिए और बाहर आयकर के अधिकारियों की मौजूदगी की बात कहते हुए निकल गए।
फर्जीवाड़े का एहसास होते ही पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। एएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि विकास वशिष्ठ की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। आयकर विभाग की तरफ से ऐसी कोई रेड की जानकारी पुलिस को नहीं दी है।