मुम्बई: सलमान खान की तथाकथित प्रेमिका यूलिया वंतूर ने मंगलवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। उनके इस दिन को खास बनाने के पीछे सलमान खान के तीन करीबी लोगों ने मेहनत की थी। यूलिया ने अपनी इस पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी शेयर की हैं।

यूलिया की पार्टी के लिए सोनाक्षी सिंहा और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खास तैयारियां की थीं। हालांकिए पार्टी की जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैंए उनमें सलमान कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।हालांकिए कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान इस सरप्राइज पार्टी के कर्ता.धर्ता हैं। सलमान ने ही सोनाक्षी और शेरा के साथ मिलकर सारा बंदोबस्त किया।
पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम भी नजर आईं। यूलिया वंतूर की बर्थडे पार्टी में जहीर इकबाल भी पहुंचे। खबर है कि सलमान इसी साल उन्हें भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।
जहीर अपने दोस्त निकेतन मधोक के साथ पार्टी में शरीक हुए थे। यूलिया ने शेरा के साथ भी अपनी फोटो पोस्ट की है। बता दें कि सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की दो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। फिल्म में वह प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दक्षिण कोरिया की फिल्म ओड टू माई फादर की हिंदी रीमेक है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features