नौकरी से उकता गए हैं और सुबह नौ से शाम पांच बजे तक की नौकरी अब करने की इच्छा नहीं है। आप चाहते हैं कि खुद का कुछ वेंचर हो तो आपको बिना इंवेस्टमेंट के कमाई करना है तो अब ये काम इतना मुश्किल नहीं है। अगर आपके पास कम्प्यूटर और इंटरनेट है, तो समझ लीजिए आप भी कमाई कर सकते हैं। आप घर पर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। यहां ऐसे 3 तरीके बताए जा रहे हैं जिसके जरिए आप आपको हर घंटे में 1000 रुपए तक कमाई हो सकती है।
ऑनलाइन वर्क
डिजिटल युग में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है और ऐसे में ऑनलाइन वर्क की कमी नहीं है। ऑनलाइन काम कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसमें एक ध्यान देने वाली बात यह होती है कि ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए आपको ऑनलाइन वर्क करना है। www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइट्स में भी शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है।
सेल्फ पब्लिश बुक
आपके पास राइटिंग स्किल्स है और लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइट्स में से एक है अमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। बिक्री पर राइटर को 70 प्रतिशत तक रॉयल्टी मिलती है। इसके लिए आप https://kdp.amazon.com/पर क्लिक करें और इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेंबर बन सकते हैं।
पेड रिव्यू
अगर लेखन में आपकी अच्छी पकड़ है तो सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है। इसके लिए कई वेबसाइट पेड रिव्यू जैसे काम आपको देती हैं। इनमें विंडेल रिसर्च और एक्सपोटीवी डॉट कॉम प्रमुख वेबसाइट्स हैं।