शिमरॉन हेटमेयर के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को तीन रनों से हराकर सीरीज में बराबरी की. बेस्ट ऑफ थ्री सीरीज में अब वेस्टइंडीज 1-1 से बराबरी पर है.
बांग्लादेशी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे, जो वह नहीं बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए हेटमेयर ने 93 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसकी मदद से मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए.
जवाब में बांग्लादेश टीम छह विकेट पर 268 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 66 रन दे डाले और एक विकेट लिया. होल्डर ने 50वें ओवर में मुशफिकुर रहीम (68) को मिडविकेट पर कैच आउट कराया, इसके बाद आखिरी पांच गेंदों में सिर्फ चार रन दिए.
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (54) और शाकिब अल हसन (56) ने उपयोगी पारियां खेलीं. मुशफिकुर और महमूदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और लग रहा था कि बांग्लादेश यह मुकाबला भी जीत जाएगा, लेकिन 46वें ओवर में महमूदुल्लाह रन आउट हो गए. इसके बाद कोई बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सका.