VIDEO: ‘मेरे रश्के कमर’ के बाद ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर अर्शी खान का डांस हुआ वायरल

‘बिग बॉस’ के घर से बहार आने के बाद अर्शी खान कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो गई है. अर्शी से जुड़ी खबरें आजकल अक्सर सुर्खियां बन रही है. एकबार फिर अर्शी खान चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर अर्शी खान का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शी खान बॉलीवुड हिट आइटम सॉन्ग ‘बीड़ी जलइले जिगर से पिया’ पर जमकर ठुमके लगा रही है. बता दें कि यह गाना ओमकारा फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बसु पर फिल्माया गया था. 

वीडियो को  अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में अर्शी ने स्टाइलिश लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अर्शी ने वीडियो में कमाल का डांस किया है. डांस स्टेप्स और मूव्स गाने के हिसाब से परफेक्ट दिख रहे है. अर्शी के इस डांस वीडियो को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर अर्शी के इस डांस वीडियो को अब तक 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

View this post on Instagram

@manmohantiwari ❤️❤️❤️❤️✌️

A post shared by Arshi khan (A.K) (@arshikofficial) on

आपको बता दें कि यह वीडियो ऐंड टीवी के पॉपुलर शो ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ की शूटिंग के दौरान बनाई गई है. इस सीरियल में शादी के सिक्वेंस को  फिल्माया जाना था, जिसमें अर्शी खान अपने स्पेशल डांस से शादी में आये मेहमानों का एंटरटेनमेंट कर रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BlYBFD9B1Pl/?taken-by=arshikofficial

पिछले दिनों अर्शी खान का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो ‘बिग बॉस’ के घर में साथी कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी के साथ ‘मेरे रश्के कमर’ गाने पर डांस करते हुए नजर आई थी. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com