इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर- बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि आईपीएल के दौरान जो दोस्ती हुई है. वह इस टेस्ट सीरीज़ के दौरान नहीं चल पाएगी. साथ ही जोस बटलर ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की अपनी दोस्ती को भुला दें.
बता दें कि भारत के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के भी कप्तान थे. इनकी कप्तानी में इंग्लैंड के मोइन अली और क्रिस वोक्स खेले थे. वहीं बटलर इस साल के आईपीएल में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे थे.
बटलर ने कहा, ”आईपीएल में साथ बिताए गए समय और एक ही टीम का हिस्सा बने रहने के बाद भारतीय खिलाडी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी नज़दीकी हो चुकी थी. लेकिन जैसे ही पहला टेस्ट शुरू होगा यह स्थिति बदल जाएगी.” उन्होंने कहा, ”मैं आईपीएल में भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों के साथ खेला था. जिससे मैदान पर आपकी उनके साथ दोस्ती हो जाती है लेकिन जब आप दो देशों के लिए खेलते है तो यह दोस्ती नहीं रह जाती और मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features