ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी की2 (BlackBerry KEY2) आज से भारत में बिकना शुरू हो चूका है. इसे आप आसानी से अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते है. बता दें कि इस फोन को 23 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था.
फोन के बारे में जानकारी…
ब्लैकबेरी की2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है. इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1620 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला है इसकी पिक्सल डेनसिटी 433 पिक्सल प्रति इंच है. इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में क्वार्टी कीबोर्ड टचपैड के साथ दिया गया है. इसके अलावा कुछ शॉर्टकट्स कीज भी मिलेंगी.
BlackBerry KEY2 के कैमरा सेटअप की बात कि जाए तो इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं जो ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, एचडीआर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल पीडीएएफ से लैस हैं. ब्लैकबेरी की2 की खासियतों की बात करें तो इसमें 7 सीरीज एल्यमिनियम एलॉय फ्रेम है और बैक पैनल पर डायमंड ग्रिप है. फोन में आपको फोन में 3500mAh की बैटरी मिलती है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 42,990 रुपये है